रूद्रपुर (सू.वि.)। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जायेगी। जिला सभागार में बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रातः 11 बजे सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जायेगी। पुलिस व खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 7 बजे से पुलिस लाईन से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जायेगा। रन फॅार यूनिटी में खिलाड़ी, पुलिस, स्कूली विद्यार्थियों सहित समाज के सभी वर्गो का शामिल किया जायेगा व राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे तहसील स्तर पर भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेंगे तथा सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जायेगी। उन्होने खेल व पुलिस विभाग को रन फॉर यूनिटी हेतु सभी तैयारियां करने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये व स्वस्थ्य विभाग को पुलिस लाईन व रन फॉर यूनिटी के साथ मय चिकित्सक व औषधियों साहित एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, एसपी सिटी मनोज कत्याल, पीडी हिमांशु जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, ओसी कलेक्ट्रेट अमृता शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित सभी उप जिलधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-