काशीपुर। ठाकुरद्वारा-काशीपुर मार्ग पर मधुमक्खियों ने राहगीरों पर हमला बोल दिया। हमले में काशीपुर के प्रॉपर्टी डीलर समेत करीब 40 लोग घायल हो गए। चार घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर के मौहल्ला कटोराताल निवासी रईस अहमद प्रॉपर्टी डीलर हैं। उनकी बेटी फरनाज ठाकुरद्वारा में पढ़ती है। वह उसे लेने के लिए एक रिश्तेदार के साथ दो बाइकों से ठाकुरद्वारा गए थे। रविवार शाम वह काशीपुर लौट रहे थे कि ढांडी नदी पुल के पास अचानक मधुमक्खियों ने वहां से गुजर रहे दोपहिया वाहनों चालकों पर हमला बोल दिया। रईस अहमद व उनका परिवार भी हमले की चपेट में आ गया।
हमले में रईस अहमद, उनकी बेटा फरनाज, बेटा फरदीन और जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके ठाकुरद्वारा निवासी रिश्तेदार मो. इदरीश ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से उन्हें किसी तरह वहां से निकाला। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इदरीश ने बताया कि मधुमक्खियां के हमले में गांव फरीदनगर निवासी भी करीब 15 लोग घायल हो गए। इसके अलावा अन्य राहगीरों को भी मधुमक्खियों ने हमलाकर घायल कर दिया। करीब 40 लोग के मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गए। उनका कहना है कि यहां पर काफी समय से मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता लगा हुआ है। अक्सर यहां से गुजरने वाले लोगों पर मधुमक्खियां हमला कर देती हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-