काशीपुर। धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार में रौनक है। स्थानीय और दूरदराज के लोग बाजार में खरीदारी करने आ रहे हैं। सुबह से ही बाजारों में भीड़ हैं। ऐसे में जाम की समस्या से निपटने और अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। त्योहारी सीजन में जाम की रोकथाम को लेकर मुख्य बाजार, पार्क रोड और स्व. एससी गुड़िया मार्ग पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। एसएसआई सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम चार बजे के बाद से बाजारों में कार, ई-रिक्शा समेत छोटे वाहनों की एंट्री बंद कर उन्हें वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। यह व्यवस्था आगामी 03 नवंबर तक जारी रहेगी। पुलिस द्वारा की गई इस व्यवस्था की सब तारीफ कर रहे हैं। ज्ञात हो कि धनतेरस के साथ दीपावली महोत्सव आरंभ हो गया है। धनतेरस के दिन लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं। इसके बाद दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-