May 21, 2025
IMG-20241030-WA0058
Spread the love

  काशीपुर । आबकारी आयुक्त देहरादून व जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर टीम द्वारा पतरामपुर, भोगपुर डाम किनारे अवैध शराब खाम निर्माण की सूचना पर जंगलो मे काम्बिंग की गई। काशीपुर के ग्राम बरखेडी, खाईखेड़ा में अवैध मद्य निष्कर्षण के अड्डों को नष्ट किया गया।      कार्यवाही के दौरान कच्ची शराब निर्माण कर रही 03 भट्टियों को नष्ट कर 140 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर 9500 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर 03 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई। टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।      टीम में सोनू सिंह आबकारी निरीक्षक काशीपुर, दिवाकर चौधरी आबकारी निरीक्षक रुद्रपुर, ब्रजेश नारायण जोशी आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन समेत अन्य आबकारी कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News