December 22, 2024
IMG_20240508_190702
Spread the love

काशीपुर। प्रदूषण रहित दीवाली को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को जागरूक कर रहा है। पीसीबी ने शहर में आठ रिक्शा और एक छोटा हाथी वाहन प्रचार प्रसार के लिए लगाया है। हर वर्ष दीपावली पर्व पर अत्यधिक आतिशबाजी होने से काशीपुर और रुद्रपुर शहरों में प्रदूषण अत्यधिक बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पहली बार पीसीबी ने जागरूकता का अभियान शुरू किया है। इसके तहत लोगों को जागरूक करने के लिए पीसीबी ने शहर में शोर और धुआं मुक्त दीपावली बनाने को एक छोटा हाथी वाहन और आठ रिक्शाओं को मुनादी के लिए लगाया है। साथ ही दीवाली से एक दिन पूर्व और दीपावली के बाद प्रदूषण की मात्रा मापने के लिए मॉनीटरिंग भी शुरू कर दी है। बुधवार को पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी, सहायक पर्यावरण अभियंता दिलदार अली, प्रशासिनक अधिकारी मोहित खुल्बे, आकाश कुमार व मनवेंद्र राणा ने ई-रक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्षेत्रीय अधिकारी गोस्वामी ने बताया कि दीपावली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पहली बार यह अभियान चालू किया गया है। ताकि लोग पर्यावरण के प्रति सचेत हो सके। उन्होंने बताया कि प्रदूषण मापने के लिये विभाग ने मॉनीटरिंग भी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *