काशीपुर। द्रोणासागर रोड स्थित एनडी तिवारी व एससी गुड़िया कांग्रेस नवचेतना भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि देश के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया है। आज भी आयरन लेडी के रूप में इंदिरा गांधी को पहचाना जाता है। 31 अक्टूबर 1984 को उनके अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी। देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इन्दिरा गांधी देश के लिए मिसाल हैं। इनका जीवन हर महिलाओं के लिए प्रेरणा है। आज के दौर में स्त्री को शिक्षा हासिल करने, सपने देखने, कैरियर बनाने और आर्थिक तौर पर सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित करने वाली महिलाओं की सूची में एक नाम इन्दिरा गांधी है। इन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत दमदार फैसले लिए। 31अक्टूबर के दिन ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ। इस दिन का देश में राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया जाता है। भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें भारत लौह पुरुष के रूप में उन्हें जाना जाने लगा। सरदार पटेल के पास खुद का मकान नहीं था। अहमदाबाद में किराए के मकान में रहते थे। 15 दिसम्बर 1950 को मुम्बई में इनका निधन हुआ। तब उनके खाते में मात्र 260 रुपए मौजूद थे। इस दौरान अन्य कांग्रेसियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विमल गुड़िया, महेंद्र लोहिया, संदीप सहगल एडवोकेट, मुशर्रफ हुसैन, अरुण चौहान, मोहम्मद आरिफ सैफी, मंसूर अली मंसूरी, शाह आलम, मोहम्मद उस्मान, तरुण लोहनी व इलियास महीगीर आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-