रूपकिशोर लालमणि आर्य कन्या इंटर कालेज, काशीपुर के उपाध्यक्ष पद से भी दे चुके हैं त्यागपत्र काशीपुर। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील गुड़िया ने द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना न्यास के अध्यक्ष पद से त्याग-पत्र दे दिया है। न्यास के संरक्षक/उपाध्यक्ष को उक्त विषय में अवगत कराते हुए श्री गुड़िया ने कहा कि वे स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से त्याग-पत्र दे रहे हैं। साथ ही कहा कि वे पूर्व की भांति न्यास को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि श्री गुड़िया पूर्व में रूपकिशोर लालमणि आर्य कन्या इंटर कालेज, काशीपुर के उपाध्यक्ष पद से त्याग-पत्र दिये जाने के साथ ही दो-तीन अन्य संस्थानों के पद से त्याग-पत्र दे चुके हैं।काशीपुर। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील गुड़िया ने द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना न्यास के अध्यक्ष पद से त्याग-पत्र दे दिया है। न्यास के संरक्षक/उपाध्यक्ष को उक्त विषय में अवगत कराते हुए श्री गुड़िया ने कहा कि वे स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से त्याग-पत्र दे रहे हैं। साथ ही कहा कि वे पूर्व की भांति न्यास को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि श्री गुड़िया पूर्व में रूपकिशोर लालमणि आर्य कन्या इंटर कालेज, काशीपुर के उपाध्यक्ष पद से त्याग-पत्र दिये जाने के साथ ही दो-तीन अन्य संस्थानों के पद से त्याग-पत्र दे चुके हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-