December 23, 2024
Screenshot_2024-11-04-17-02-04-23
Spread the love

काशीपुर। पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 2 नवंबर को कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति ने तहरीर देकर उसके नाबालिग पुत्र को अज्ञात वयक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस व 17/18 पॉक्सो के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान जितेन्द्र तोमरपुत्र आनंद तोमर निवासी डिफेंस कालोनी श्यामपुरम थाना आईटीआई, काशीपुर का नाम प्रकाश में आया, जिसे आज कब्रिस्तान निकट नया ढेला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक नीमा बोहरा, कांस्टेबल दीपक जोशी व धीरज सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *