काशीपुर। पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 2 नवंबर को कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति ने तहरीर देकर उसके नाबालिग पुत्र को अज्ञात वयक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस व 17/18 पॉक्सो के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान जितेन्द्र तोमरपुत्र आनंद तोमर निवासी डिफेंस कालोनी श्यामपुरम थाना आईटीआई, काशीपुर का नाम प्रकाश में आया, जिसे आज कब्रिस्तान निकट नया ढेला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक नीमा बोहरा, कांस्टेबल दीपक जोशी व धीरज सिंह थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-