मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र के एक क्लीनिक में नर्स को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे हैं। पीड़िता की शादी होने के बाद आरोपी उस पर पति से रिश्ता खत्म करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। अमरोहा जनपद के देहात थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने सिविल लाइंस थाने में छजलैट की सराय खजूर निवासी डॉ. मोबीना, गुड्डू उर्फ इमरान, अमरोहा के झनकपुरी निवासी काविंद्र और दुष्यंत के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह शेरुआ चौराहे पर डॉ. मोबीना के क्लीनिक में शादी से पहले नर्स का काम करती थी। डॉ. मोबीना के पास गुड्डू उर्फ इमरान, दुष्यंत और काविंद्र का आना-जाना था। 18 जुलाई 2023 की शाम करीब चार बजे डॉक्टर और पीड़िता क्लीनिक में मौजूद थीं।
इसी दौरान तीनों आरोपी आए और उन्होंने युवती को कोल्डड्रिंक पिला दी। इसके बाद युवती बेहोश हो गई। इसके बाद काविंद्र, दुष्यंत और गुड्डू उर्फ इमरान ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। युवती के होश में आने पर आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो वह वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद से आरोपियों ने उसे कई बार ब्लैकमेल किया। 21 जनवरी 2024 को युवती की शादी हो गई। इसके बाद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोपी गुड्डू उर्फ इमरान युवती को धमका रहा है कि वह अपने पति से रिश्ता खत्म करके उससे शादी कर लें। पीड़िता ने बात नहीं मानी तो आरोपी ने युवती के पति को वीडियो दिखा दिया। आरोपी ने पति को भी धमकी दी कि अगर उसने अपनी पत्नी से रिश्ता खत्म नहीं किया तो वह वीडियो वायरल कर देगा। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-