काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुभाष कुशवाह के माध्यम से कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कुलपति को ज्ञापन भेजकर छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द बहाल किये जाने की मांग की है। प्रांत एसएफडी परिषद के संयोजक करन भारद्वाज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखण्ड प्रदेश में पिछले कई दशकों से छात्र संघ चुनाव के माध्यम से राष्ट्रवादी नेतृत्व महाविद्यालयों में तैयार करने का कार्य करती आ रही है और 80% चुनाव में विद्यार्थी परिषद विजय भी प्राप्त करती है। छात्र संघ चुनाव छात्र-छात्राओं की अभिव्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण पहलू है
तथा छात्र-छात्राओं का प्रमुख मंच है। जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव नहीं होने पर परिषद आंदोलन के लिए बाध्य रहेगी। इस दौरान संयुक्त सचिव कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल आदित्य गौतम, अमन चौधरी, युक्ता सिंह, प्राची सारस्वत, अंशु पाल, प्रिंस सागर, आदित्य तनेजा, साक्षी सिंह, स्वाति, निष्कर्ष बेलबाल व आसिफ आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-