December 23, 2024
Screenshot_2024-11-05-13-59-07-87
Spread the love

रामनगर। निकटवर्ती ग्राम ढिकुली के जंगल में लकड़ी बनने गई महिलाओं के दल पर बाघ ने हमला बोल दिया। बाघ एक महिला को घसीट कर घने जंगल में ले गया। सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ सर्च अभियान चला कर महिला का शव बरामद कर लिया। जानकारी के सर्पतुली रेंज के अंतर्गत अनुसार ग्राम ढिकुली में कौशल्या देवी अपनी पांच महिला साथियों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। जब सभी महिलाओं ने लकड़ी का गट्ठा बांध लिया तभी घात लगाए बैठे बाघ ने कौशल्या देवी को दबोच लिया और घने जंगल में ले गया। महिलाओं ने गांव में जाकर इसकी सूचना वन विभाग और ग्राम वासियों को दी। वन विभाग और ग्रामवासियों ने मिलकर मुख्य मार्ग से लगभग तीन किलोमीटर अंदर सर्च अभियान चला कर कौशल्या देवी का शव बरामद कर लिया। कौशल्या देवी की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया। ग्रामीणों ने शव मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। वन विभाग के अधिकारियों के समझाने पर महिला का शव घर ले जाया गया। एसडीएम राहुल शाह, उपनिदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वालकोटी, कोतवाल अरुण सैनी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *