काशीपुर। पत्रकारों एवं पुलिस/प्रशासन के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच खेला जाना प्रस्तावित है। इस मैच का आयोजन आज रविवार को प्रातः 9.30 बजे रामनगर रोड स्थित शैम्फोर्ड स्कूल के मैदान में शुरू होगा। पत्रकारों की टीम के चयन में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने बताया कि खेल के उपरांत भोजन होगा और विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी भी दी जायेगी। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं और पुलिस कर्मियों से अनुरोध किया है कि अपनी-अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने हेतु वहा मौजूद रहें और जो मेहमान आयें उनका स्वागत करें। कहा कि ये मैच जीत और हार के लिए नहीं बल्कि आपस में संबंधों को और मजबूत करने हेतु खेला जा रहा है। उधर, काशीपुर मीडिया सेंटर के कार्यकारी अध्यक्ष विकास गुप्ता ने सभी पत्रकार बंधुओ से आग्रह किया है कि आज समयानुसार क्रीड़ा स्थल पहुंचे और अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में योगदान दें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-