(मुकुल मानव) काशीपुर। वर्षों इंतजार के बाद बना रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) शहर के लोगों को राहत देने में नाकाम हो रहा है और नई समस्याएं उत्पन्न कर रहा है। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ़) के अध्यक्ष राजीव घई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार से भेंट की। अरुण कुमार ने स्पष्ट किया कि आरओबी अभी तक पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित नहीं किया गया है। इस चर्चा के दौरान केडीएफ़ द्वारा एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार से संपर्क किया गया, जिन्होंने बताया कि आरओबी का निर्माण ठेकेदार दीपक बिल्डर के ज़िम्मे है, जिनकी लगभग तीन करोड़ की राशि अभी भी राष्ट्रीय राजमार्ग में लंबित है और अगले पांच वर्षों तक आरओबी का रखरखाव भी उनके अनुबंध में शामिल है। हालांकि, बार-बार निवेदन के बावजूद दीपक बिल्डर आरओबी के रखरखाव में कोई सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं। केडीएफ़ ने आरओबी की विभिन्न समस्याओं, जैसे प्लेटों के टूटने से हो रहे ध्वनि प्रदूषण, साइड रोड के टूटने, और नालियों के अवरुद्ध होने के कारण यातायात में बाधाओं का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने दीपक बिल्डर की निष्क्रियता को देखते हुए दूसरे ठेकेदार द्वारा इन समस्याओं का समाधान कराने की मांग की और सुझाव दिया कि इन सुधार कार्यों का खर्च दीपक बिल्डर के खाते से काटा जाए। इस पर एनएच के अधिशासी अभियंता ने अगले दस दिनों में दूसरे ठेकेदार से काम कराने का आश्वासन दिया।पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने काशीपुर स्टेडियम में पुरानी और क्षतिग्रस्त हो रही बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए दो-तीन दिनों में एस्टीमेट देने का आश्वासन दिया, ताकि स्टेडियम के विकास कार्य पुनः शुरू हो सकें।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री के आदेशानुसार काशीपुर की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को अगले दस दिनों में ठीक करने का वादा भी किया गया है, जिससे शहर में यातायात और बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-