रूद्रपुर (सू.वि.)। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना रजत जयन्ती उत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में नगर निगम रूद्रपुर द्वारा नगर में स्वच्छता ही सेवा महाअभियान एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया। गांधी पार्क से स्वच्छता अभियान व स्वच्छता जागरूकता रथ को जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम उदय राज सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने सभी को राज्य स्थापना रजत जयंती की शुभकामनाऐं व बधाई देते हुए कहा कि हमें प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा कि 09 नवम्बर 2000 को उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हुई आज हम राज्य स्थापना के रजत जयंती मना रहे है, हमें अपने घर, मोहल्ला, शहर को स्वच्छ रखने में महत्वपूण योगदान देना होगा व सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होने कहा कि ’’न हम कूड़ा करेंगे’’ न करने देंगे की थीम को लेकर समाज को जागरूक करेंगे। उन्होने नगर निगम रूद्रपुर को स्वच्छता में प्रदेश में प्रथम आने पर बधाई देते हुए कहा कि रूद्रपुर को ऐसे ही स्वच्छता में अव्वल बनाये रखें। उन्होने कहा कि पर्यावरण मित्रों को और सुविधाऐं देने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने बताया कि नगर निगम की अपनी कोई भूमि नहीं है इसिलिए नगर निगम को नजूल भूमि प्राथमिकता से आवंटित की जायेगी ताकि निगम जनता को और सुविधाऐं देने में सक्षम हो सके। नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने सभी को स्वागत व अभिनन्दन किया व नगर को स्वच्छ बनाने का सभी से आवाह्न किया। कार्यक्रम में सभी को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत उर्त्कष्ट कार्य करने वाले सुनील कुमार, करम सिंह दानू व राजपाल को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, नगर निगम ऐम्बेस्डर डॉ. आशुतोष पंत सहित जनता इण्टर कॉलेज, आ. ना. झा राजकीय इण्टर कॉलेज छात्र, पर्यावरण मित्र, स्वंयसेवी संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-