December 23, 2024
IMG_20240224_113726.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। युवा कांग्रेस द्वारा मौहल्ला किला तिराहा से महाराणा प्रताप चौक तक निकाली गई मशाल यात्रा में युवा कांग्रेसियों का जोश हिलोरें मारता नजर आया। मशाल यात्रा में युवा कांग्रेसियों के साथ ही कांग्रेस से जुड़े प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ा दिखा। कांग्रेसियों के मुताबिक मशाल यात्रा पूरी तरह सफल रही और इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल रमनदीप काम्बोज के नेतृत्व में शुक्रवार सायं निकाली गई मशाल यात्रा के दौरान बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच, किसानो के समर्थन, अग्निपथ योजना के खिलाफ, पेपर लीक घोटाले की जांच एवं बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता जमकर गरजे। किला तिराहा से मेन बाजार होते हुए मशाल यात्रा महाराणा प्रताप चौक पहुंची। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि भाजपा सरकार युवा, किसान, मजदूर, महिला विरोधी है। अग्निवीर योजना से युवाओं में भ्रम बना हुआ है। देश में हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। अग्निवीर योजना से देश की सेना तो कमजोर हो ही रही है, युवाओं के साथ भी धोखा किया जा रहा है। अंकिता भंडारी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार और सरकारी एजेंसी भी अभी तक उस वीआईपी का नाम नहीं उजागर कर पाई है। जिस कारण अंकिता की हत्या हुई थी, जबकि अंकिता के माता-पिता ने सार्वजनिक रूप से उक्त वीआईपी का नाम भी उजागर कर दिया। लेकिन उसके बावजूद सरकार मौन साधे हुए है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, जितेंद्र सरस्वती, अर्पित मेहरोत्रा एवं वरिष्ठ नेत्री अलका पाल ने भी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच समेत कई प्रमुख मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, विमल गुड़िया, शशांक सिंह, आशीष अरोरा बॉबी, फिरोज हुसैन, विवेक कौशिक, मुशर्रफ हुसैन, मोहम्मद आरिफ सैफी, वसीम अकरम, सुहेल खान, सारिम सैफी, अनीस अंसारी, विकल्प गुड़िया, अनित मार्कण्डेय, मनीष शर्मा, अक्षित शर्मा, गौरव शर्मा, लवदीप सिंह, साहिल रजा, अब्दुल कादिर, मंसूर अली मंसूरी, विनोद होंडा, अफसर अली, संदीप सहगल, अंचित शर्मा, जतिन शर्मा आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे। मशाल यात्रा की सफलता से गदगद युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल रमनदीप काम्बोज ने कांग्रेस जनों एवं आमजन का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *