काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें स्वंयसेवी काजल कश्यप ने उत्तराखण्ड पर कविता वाचन किया। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त जी ने सर्वप्रथम उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में शहीद हुए आन्दोलनकारियों का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जैवीय विविधता से समृद्ध देवभूमि उत्तराखण्ड के बौद्धिक, सांस्कृतिक, आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाने हेतु प्रत्येक उत्तराखण्डी को अपना योगदान देना होगा।इस पवित्र देवभूमि के पर्यावरण को स्चच्छ एवं प्रदूषण से बचाना होगा। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. रंजना, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. मीनाक्षी पन्त, डॉ. मंगला, कु. सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-