काशीपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर काशीपुर के जाने-माने स्टंट राइडर महक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के स्वामी मोबीन खान व शादाब शमी खान ने अपनी नई ड्राइविंग ट्रेनिंग कार की उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के आवास पर पहुंचकर शुरुआत की। मोबीन खान ने बताया कि वह अभी तक मारुति 800 से लोगों को वाहन चलाने की ट्रेनिंग देते थे, लेकिन उनके मन में आया कि क्यों न ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए नई कार का इस्तेमाल किया जाए। श्री खान ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बड़ी सूझबूझ के साथ यहां पर संचालित करते चले आ रहे हैं। उनके ट्रेनिंग देने का अंदाज पूरे उत्तराखंड में अलग है, वह डबल पैडल की कार से लोगों को ट्रेनिंग देते हैं । उन्होंने सोचा कि क्यों न ट्रेनिंग लेने वाले व्यक्तियों को और अच्छी सुविधा दी जाए। इसी क्रम में मोबीन खान ने एक नई कार परचेज की, जोकि एसी, डबल पैडल और अन्य सुविधाओं से लैस है। यह ट्रेनिंग कार लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। आज उन्होंने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से अपनी कार का उद्घाटन कराया। इस अवसर पर उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी और उनके अधीनस्थ कर्मचारी मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने स्वयं कार चलाई और मोबीन खान की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि वास्तव में श्री खान की यह पहल अपने आप में एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी के संचालन से लोगों को अच्छी ट्रेनिंग मुहैया होगी। लोग अच्छी तरह से वाहन की ट्रेनिंग ले पाएंगे। इस मौके पर मोबीन खान ने राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में मिष्ठान वितरण भी कराया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-