रुद्रपुर (सू.वि.)। मुख्य विकास अधिकारी नोडल स्वीप मनीष कुमार द्वारा जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में आने वाली जनता को मतदान हेतु जागरूक व प्रेरित करने के लिये जिला कार्यालय प्रवेश द्वार पर ईवीएम प्रदर्शन एवं मतदान प्रशिक्षण ईवीएम विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। ईवीएम विशेषज्ञ आरपी जोशी एवं कमल पाण्डे ने बताया कि अब तक 1676 लोगों को ईवीएम से मतदान करने का प्रशिक्षण दिया गया है। मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के विद्यालयों, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिताओं के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, पोस्टर, बैनर, मतदाता शपथ व अन्य माध्यमों से भी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-