काशीपुर। बाल दिवस के अवसर पर कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी हॉल विद्यालय में मैजिक शो का आयोजन किया गया जिसमें जादूगर सम्राट ने कक्षा 1 से 12 के सभी छात्र छात्रों को आश्चर्यजनक मैजिक शो दिखाया। इस मैजिक शो में वस्तुओं को गायब करने की कला , कार्ड ट्रिक्स व आश्चर्यजनक करतब दिखाए गए। जादूगर सम्राट ने छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकगण को भी मंत्र मुक्त कर दिया। साथ ही बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें नोटबुक बैलेंसिंग, हूपला रेस, स्पून रेस लेमन रेस ,टेगाफार आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य जी द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से चॉकलेट, टॉफी, पेटीज, बिस्कुट आदि खाने का सामान भी दिया गया ।सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक बाल दिवस मनाया और इस दिन को यादगार बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया, उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई थी तथा इस दिन को सफल बनाया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-