December 23, 2024
Screenshot_2024-11-16-13-14-36-07
Spread the love

काशीपुर। कांग्रेस हाईकमान द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्धा की ऑब्जर्वर बनाई गई वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि महाराष्ट्र में इस बार कांग्रेस गठबंधन की सरकार सत्ता में काबिज होगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा केवल तोड़फोड़ की राजनीति करती है, जिसका जीवंत उदाहरण महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार को तोड़कर उन्होंने अपनी सरकार बनाई। मीडिया को जारी बयान में पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कहा कि केंद्र की सत्ता के इशारे पर महाराष्ट्र की स्थिर सरकार को अस्थिर करने का काम भाजपा ने किया, जो कि महाराष्ट्र की जनता के साथ न्याय नहीं था। महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार इस विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके गठबंधन को सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार बैठा है। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि महाराष्ट्र में किसानों के सामने पानी की समस्या है । महाआधाडी गठबंधन के सरकार आने पर किसानों को प्रमुखता के साथ सिंचाई के पानी की समुचित व्यवस्था करने का सरकार का प्रयत्न रहेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता है कि इस बार महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार सत्ता में वापसी करेगी। गौरतलब है कि श्रीमती अलका पाल वर्धा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शेखर प्रमोद बाबू शिंदे के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *