काशीपुर। खेल के दौरान गिरकर घायल हुए छात्र की दौराने उपचार मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खड़कपुर देवीपुरा निवासी 17 वर्षीय राज पुत्र विनोद कुमार उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। बीती 8 नवंबर को दोस्तों के साथ खेलने के दौरान उसके कूल्हे में चोट लगी थी। परिजन समीप ही एक क्लीनिक से दवाई ले आए। दवा खाकर वह सामान्य हो गया था। आज सुबह फिर से उसके कूल्हे में दर्द हुआ। इस पर परिजन पास के ही क्लीनिक से दवाई ले आए। दवा खाने के बाद भी उसका दर्द कम नहीं हुआ। इस पर परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां दौराने उपचार उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-