काशीपुर। गाय-भैंस कम हैं और क्षेत्र में दूध, दही और पनीर पर्याप्त मात्रा में बेचा जा रहा है, जो कि एक बड़ा सवाल है। ऐसे ही एक युवक क्षेत्र में पनीर बेच रहा था कि शक के चलते पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। सूचना पर पहुंची खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पनीर का सैंपल लिया। बांसफोड़ान चौकी पुलिस को आज सूचना मिली कि मोहल्ला महेशपुरा में एक व्यक्ति लगभग 40-45 किलो पनीर बेच रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पनीर बेच रहे व्यक्ति गांव बैरखेड़ा, थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी मौहम्मद आरिफ पुत्र मौहम्मद उमर को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। पनीर को संदिग्ध मान पुलिस उसे चौकी ले गई। सूचना पर पहुंचीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह ने संदिग्ध पनीर का सैंपल लिया, जिसे परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-