काशीपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा रूद्रपुर क्षेत्र द्वारा काशीपुर में किसान पखवाड़ा अंतर्गत किसान मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रुद्रपुर क्षेत्रीय प्रमुख अंजनी कुमार सिंघल, उप क्षेत्रीय प्रमुख संतोष कुमार पांडेय एवं राजीव प्रियदर्शी, ज़िला विकास अधिकारी नाबार्ड, राकेश कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। किसान पखवाड़ा अंतर्गत कुल 138 किसानों को 21.60 करोड रुपए की ऋण राशि संवितरित की गई। किसान पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं तथा बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना रहा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों को आसान ब्याज दर पर ऋण की सुविधा, सरकारी एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी प्रदान करना तथा उन्हें जागरूक बनाना है। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख अंजनी कुमार सिंघल ने उपस्थित सभी किसान बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा हमेशा से ही किसान वर्ग के प्रति समर्पित रहा है। किसान की उन्नति में ही देश की प्रगति है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आप लोगों को बैंक के उत्पादों एवं बैंक से मिलने वाले लाभों से अवगत कराना है, ताकि हमारे समाज का हर वर्ग इसका लाभ ले सकें। हमारे बैंक ने किसानों की सहायता के बड़ौदा किसान एप भी बनाया है जिसका लाभ सभी किसान भाई उठा सकते हैं और एक उन्नत खेती करते हुए आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकते हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-