काशीपुर। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की काशीपुर शाखा की एक बैठक जसपुर खुर्द स्थित शगुन गार्डन में संपन्न हुई, जिसमें राशन डीलर्स की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। राशन डीलर्स ने एसएफवाई कार्डों पर कमीशन एवं मानदेय बढ़ाने समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी एवं जिला अध्यक्ष राजेंद्र बांगा ने काशीपुर यूनियन के वर्तमान पदाधिकारियों एवं पूर्व पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा से काशीपुर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष माजिद अली, विनोद सारस्वत, प्रदेश सचिव पीके अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, तेजवीर सिंह चौहान, राजीव त्रिपाठी, हरीश पांडे, बंटी संत, चंद्रपाल सिंह, दीपक सिंधवानी, ब्रजकिशोर सिंह, हर्ष रत्नाकर, संजीव अग्रवाल, प्रवीण सैनी, अजीत सिंह व हरकेश सिंह आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-