काशीपुर। देवभूमि सहोदय द्वारा आयोजित फुटसल प्रतियोगिता का शुभारंभ समर स्टडी हॉल विद्यालय में हुआ। इस प्रतियोगिता में काशीपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने प्रतियोगिता के विशेष अतिथि कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सीएस बिष्ट का स्वागत कर आभार प्रकट किया। साथ ही राहुल पैगिया चेयरमैन संस्कार स्कूल काशीपुर तथा डायरेक्टर हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल काशीपुर का स्वागत किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का प्रारंभ चौकी प्रभारी सीएस बिष्ट व समर स्टडी हॉल की डायरेक्टर श्वेता कुमार सिंह व दीपाली सिंह ने गेम किक स्टार्ट कर किया। पहले दिन खेले गए लीग मैच के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचे समर स्टडी हॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल काशीपुर, ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल स्कूल जसपुर, गुरु नानक सीनियर सेकेंड्री स्कूल काशीपुर, ओरिसन स्कॉलास्टिका काशीपुर। खिलाड़ियों की इस जीत पर विद्यालय की अध्यक्षता श्रीमती मुक्ता सिंह, डायरेक्टर अनुराग कुमार सिंह, श्वेता कुमार सिंह, दीपाली सिंह, शशांक कुमार सिंह व प्रधानाचार्य अनुज भाटिया जी तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकओं ने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-