बिजनौर। यहां नजीबाबाद मार्ग पर एक बाइक चोरी हुई है… तुरंत चेकिंग की जाए…। वायरलेस सेट पर यह संदेश जारी करते हुए एएसपी सिटी बिना वर्दी उक्त बाइक पर सवार होकर शहर में निकल पड़े। पूरे शहर का चक्कर लगा लिया, मगर किसी पुलिस वाले ने रोका-टोका नहीं। खैर, धरातल पर पुलिस की सतर्कता परखने के बाद एएसपी सिटी लौट गए और आदेश जारी कर दिया। मामले में शहर कोतवाली के एसएसआई, सिविल लाइन पुलिस चौकी के प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इनका एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा। विगत रात करीब नौ बजे एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने वायरलेस सेट पर शहर कोतवाली पुलिस के लिए संदेश दिया। इसमें कहा कि सैंट मैरीज स्कूल के पास से एक बाइक चोरी हो गई है। बाइक का नंबर संदेश में बताते हुए पीड़ित का मोबाइल नंबर भी नोट कराया गया। कहा गया कि उक्त फोन नंबर पर बात करते हुए मौके पर तुंरत पुलिस पहुंचे। संदेश को नोट करने वाले पुलिसकर्मी ने दरोगा अमित कुमार के मौके पर भेजने की बात कही। जो मोबाइल नंबर नोट कराया गया था, वह सादी वर्दी में उक्त सिपाही का ही था, जो बाइक चला रहा था। इस बाइक पर पीछे बैठे हुए थे एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी। एएसपी सिटी को यकीन था कि जल्द ही शहर में चेकिंग चालू हो जाएगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। एएसपी सिटी बाइक पर सवार होकर सिविल लाइन चौकी के सामने से दो बार गुजरे, लेकिन किसी ने रोका टोका नहीं। इसके बाद एएसपी सिटी का पारा चढ़ गया। आनन फानन उन्होंने नया आदेश जारी किया। जिसमें एएसआई, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-