काशीपुर। नगर क्षेत्र में विकास कार्य न होने से जनता बुरी तरह हल्कान है, लेकिन नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान देकर कार्य कराने को कतई तैयार नहीं है। इससे जनता में भारी रोष है। मौहल्ला बांसफोड़ान में ऐसी ही एक ज्वलंत समस्या का संज्ञान लेते बसपा महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल सोमवार को धरना-प्रदर्शन करेंगे। समस्या का जल्द समाधान न होने की दशा में उन्होंने भूख हड़ताल और फिर आत्मदाह की चेतावनी दी है। मौहल्ला बांसफोड़ान में पुलिस चौकी के पीछे पुलिया के एकतरफ का हिस्सा धंस जाने से न सिर्फ़ आवागमन में दिक्कत पेश आ रही है, बल्कि बड़ी दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। वहीं, पुलिया की दूसरी ओर मंदिर के समीप भी सड़क धंस जाने से दिक्कत हो रही है। जनता की शिकायत पर बसपा महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल ने नगर निगम प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर डा. राहुल ने सोमवार को प्रातः 10 बजे से धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि यदि इस पर भी नगर निगम प्रशासन नहीं चेता तो भूख हड़ताल की जाएगी। इसके बाद भी कार्रवाई न होने की दशा में वे आत्मदाह करने को विवश होंगे। बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने के आदेशों के क्रम में मुख्य सड़कों को टीप टॉप किया जा रहा है, जबकि अंदरूनी कई सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। नगर निगम प्रशासन इन्हें दुरुस्त कराने की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसा तब है, जबकि निकाय चुनाव नजदीक हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-