काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन एवं रामनगर बार एसोसिएशन के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन छावनी काशीपुर में हुआ। उक्त मैच में टॉस जीतकर रामनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 136 रन बनाए जवाब में काशीपुर बार एसोसिएशन, काशीपुर ने 19.3 ओवर में ही उक्त लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। उक्त मैच का आयोजन काशीपुर बार एसोसिएशन की टीम मैनेजर उमेश जोशी द्वारा कराया गया। उक्त मैच में बेस्टमैन रामनगर के दीपक चंद्र व मैन ऑफ़ द मैच और बेस्ट बॉलर मोहम्मद अजहरुद्दीन रहे। काशीपुर बार एसोसिएशन क्रिकेट टीम के कप्तान मेहराज खान ने काशीपुर बार टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाएं। आयोजन में काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपसचिव सूरज कुमार, रामनगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष तिवारी, अरुण तिवारी, विष्णु भटनागर, मोहम्मद मुजीब, रोहित अरोड़ा, समर्थ विक्रम, सुखबीर सिंह, आकाश अरोड़ा, नवीन, एनुलहक, भूपेंद्र चौहान, शेर सिंह, विवेक मिश्रा, प्रसून वर्मा, निसार अहमद, अशोक कुमार शर्मा, शाहबाज, छावनी चिल्ड्रन्स एकेडमी के प्रिंसिपल प्रदीप सपरा मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण संयुक्त रूप से टीम मैनेजर उमेश जोशी, काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे, उप सचिव सूरज कुमार, मुख्य अतिथि मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी एवं रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित तिवारी द्वारा किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-