December 23, 2024
Screenshot_2024-11-25-14-13-09-62
Spread the love

काशीपुर। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव जीतते ही भाजपा ने आगे की जीत की रणनीति पर सोच-विचार शुरू कर दिया है। पार्टी को अब पहले निकायों और उसके बाद पंचायत चुनाव में जाना है। इन दोनों चुनावों के बाद भाजपा के सामने 2027 के विधानसभा चुनाव की चुनौती होगी। आगामी चुनावों के लिए भाजपा के तरकश में चुनावी व्यूह रचना के वे सारे तीर हैं, जो केदारनाथ की बाजी पलटने में अचूक साबित हुए। आने वाले हर चुनाव में भाजपा की इसी व्यूह रचना के साथ उतरने की तैयारी है।केदारनाथ के चुनावी रणनीतिकारों का दावा है कि संगठन ने इसी व्यूह रचना के साथ भविष्य में चुनाव लड़ा तो विपक्षियों का शायद ही कोई दुर्ग सलामत रह पाएगा। केदारनाथ की जीत ने भाजपा और उसके रणनीतिकारों को जोश और ऊर्जा से भर दिया है। रणनीतिकारों की राय में इस जीत का श्रेय संगठन की त्रियामी रणनीति को जाता है। पहला संगठन की व्यूह रचना, दूसरा जमीनी पहचान व काम तथा तीसरा संगठन और सरकार के मध्य समन्वय। भाजपा के सोशल मीडिया प्रदेश सहसंयोजक एवं नगर निगम काशीपुर के निवर्तमान पार्षद गंधार अग्रवाल की मानें तो केदारनाथ में अपनाई गई व्यूह रचना विपक्ष के किसी भी अजेय दुर्ग को भेदने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *