काशीपुर। कोचिंग सेंटर से घर आ रहे बारहवीं के छात्र तथा उसके पिता पर हमला करने के आरोपियों को पुलिस 24 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। गौरतलब है कि मौहल्ला लाहोरियान निवासी काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अजय टंडन का पुत्र रुद्राक्ष कक्षा बारहवीं का छात्र है। सोमवार सायं रुद्राक्ष आर्य नगर में नेहा गैस एजेंसी के पास कोचिंग हेतु गया था। आरोप है कि इसी दौरान करीब छह बजे आयान निवासी मौहल्ला मझरा ने रुद्राक्ष के हेयर स्टाइल को लेकर धर्म संबंधी टिप्पणी कर दी। विरोध करने पर आयान ने अपने 20-25 साथियों को मौके पर बुला लिया। हमलावरों ने रुद्राक्ष के साथ लोहे की रॉड से जबर्दस्त मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसी बीच रुद्राक्ष ने मोबाइल पर इसकी सूचना उन्हें दी। अजय टंडन अपने बड़े पुत्र वंश टंडन के साथ मौके पर पहुंचे तो हमलावर युवकों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए रुद्राक्ष को जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपाई व अन्य गणमान्य व्यक्ति कोतवाली पहुंच गए। अजय टंडन ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आयान, फैसल, सुहेल व 20-25 अन्य के खिलाफ धारा 191(2), 190, 115, 352, 351(2), 131 बीएनएस के तहत केस तो दर्ज किया, लेकिन पूरे 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-