काशीपुर। श्री गंगेबाबा उदासीन अखाड़ा आश्रम में आज राम शिला दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए रखी गई। बीते बुधवार को एकम् सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. आरके महाजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि जिन पत्थरों (शिला) से भगवान राम की वानर सेना ने त्रेतायुग में राम सेतु का निर्माण किया था, वही शिला सभी भक्तों के दर्शनार्थ श्री गंगेबाबा उदासीन अखाड़ा आश्रम में रखी जाएगी। इसके चलते आज राम शिला मंदिर प्रांगण में रखी गई। भक्तों ने राम शिला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साथ ही प्रसाद भी ग्रहण किया। इस दौरान दल की महानगर अध्यक्ष वीना शर्मा, संरक्षक विद्यार्थी भैय्या, महानगर महामंत्री रमा शर्मा आदि समेत तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-