काशीपुर। चैती मेला परिसर में विगत दिनों आयोजित श्री खाटू श्याम बाबा के विशाल दरबार में भक्तों की सेवा करने बाले सेवादारों को श्री श्याम सेवक ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र अरोरा ने बताया कि काशीपुर की फल मंडी के सामने स्थित इशान हॉस्पिटल के पीछे श्री खाटू श्याम बाबा के भव्य मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है। ट्रस्ट के द्वारा लगातार पांच साल से बाबा का दरबार लगाया जाता रहता है। उसी दरबार मे बाबा के भक्तों की सेवा करने वाले सेवादारों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-