काशीपुर। एक महिला ने अपने ससुर पर चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई कर अदालत ने कुंडा थाना पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बिजनौर निवासी एक महिला ने अपने अधिवक्ता अब्दुल सलीम के माध्यम से जसपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उसका विवाह 24 जुलाई, 2023 को कुंडा निवासी एक युवक के साथ हुआ था। उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। 22 जून, 2024 को पति और परिवार के अन्य सदस्य कहीं बाहर गए थे। उनकी अनुपस्थिति में उसके ससुर ने चाय में कोई नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वापस लौटने पर जब उसने ससुरालियों को यह बात बताई तो उन्होंने उसे डरा धमकाकर चुप करा दिया। मौका पाकर उसने फोनकर अपने मायके वालों को इस संबंध में जानकारी दी। मायके पक्ष के लोग उसे अपने साथ ले गए। तीन अगस्त, 2024 को उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कुंडा थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया। चार बार काउंसलिंग होने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसपर उसने एसएसपी से मामले की शिकायत की। महिला के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कुंडा थाना पुलिस को केस दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-