(मुकुल मानव) काशीपुर। नगर क्षेत्र में अपनी धमक का अहसास कराते चोरों ने एक बार फिर पॉश कालोनी को निशाना बनाया है। चोर अलीगंज रोड स्थित पैराडाइज कालोनी फेज-2 से शिक्षक दंपत्ति के घर समेत चार घरों से लाखों का सामान चोरी कर ले गए और जाते वक्त बाहर से दरवाजे का कुंडा लगा गए। पुलिस छानबीन में जुटी है। उपरोक्त कालोनी निवासी सुरजीत सिंह और उनकी पत्नी बीना जनपद मुरादाबाद, थाना भगतपुर में शिक्षक हैं। वह विवाह समारोह में शिरकत करने परिवार समेत कुंदरकी (मुरादाबाद) गए हुए हैं। शुक्रवार रात चोरों ने सुरजीत सिंह के अलावा कालोनी के ही तरुण गुज्जर के मकान में घुसकर काफी सामान, नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। चोरों ने कालोनी के ही विवेक चौहान और धर्मेंद्र के घर से भी बैटरे चोरी कर लिए। बताया गया है कि जाते समय चोर बाहर से कुंडा लगा गए। सीसीटीवी कैमरे में चोर घरों से सामान ले जाते दीख रहे हैं। सूचना पर पहुंची पैगा चौकी पुलिस ने घटना के बाबत छानबीन शुरू कर दी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-