December 23, 2024
IMG-20240423-WA0166
Spread the love

हरिद्वार। टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार के ट्रस्ट गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट को जमीन बेचने के नाम पर करीब 85 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने पांच भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट व्हाइट हाउस अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश चंद्र भट्ट, निवासी सेक्टर-20 नोएडा ने शिकायत देकर बताया कि वह ट्रस्ट के लिए हरिद्वार में जमीन तलाश रहे थे। वर्ष 2022 के मई माह में उनसे कुलदीप सिंह और उसके भाई कुलजीत सिंह, निर्मल सिंह, जुजार सिंह, मलागार सिंह निवासीगण ग्राम हरदेवपुर सहदेवपुर उर्फ रानी माजरा पोस्ट-शाहपुर, शीतला खेड़ा परगना ज्वालापुर ने संपर्क किया और रानी माजरा में भूमि दिखाई। उन्होंने जल्द ही भूमि बेचने की बात उनसे कही। भूमि का करीब 6.19 करोड़ में सौदा तय किया गया।
24 मई व 16 जून 2022 को ज्वालापुर तहसील में इकरारनामा हुआ। इन लोगों ने 85 लाख रुपये लेने के बाद 30 सितंबर 2022 तक बैनामा करने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि समय पूरा होने के बाद भी बैनामा करने के लिए टाल-मटोल करते रहे। 16 अगस्त 2024 को ट्रस्ट के अधिकारी विनोद कुमार सिक्का के साथ पांचों से संपर्क कर शेष रकम लेकर बैनामा करने के लिए कहा, तब उन्होंने साफ मना कर दिया। धमकी दी संपत्ति नहीं बेचेंगे और पैसे भी वापस नहीं करेंगे। आरोप है कि एक ही संपत्ति को अन्य लोगों को भी बेचा गया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *