(अजय शर्मा) मुरादाबाद। पुलिस ने अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की छह कारें, एक तमंचा, एक कारतूस, सात मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डिवाइस, कार की दस चाबियां और लॉक तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू सिंह उर्फ योगेश, निवासी संजय नगर, हरिद्वार और सरताज अहमद, निवासी भवानी नगर, मेरठ के रूप में हुई है। सिविल लाइंस थाने में रोहित कुमार ने अपनी सफेद ब्रेजा कार (UP 23 AA 9832) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। विवेचना के आधार पर एक दिसंबर की रात रामगंगा नदी के पास पीएम हाउस के सामने से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से तीन अन्य आरोपी फरार हो गए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह पुरानी गाड़ियों के कागजात का इस्तेमाल कर उन्हीं मॉडल की गाड़ियां चुराते थे। आरोपी चोरी की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फर्जी कागजात तैयार करते थे। इन गाड़ियों को फाइनेंस की बताकर भोले-भाले लोगों को बेच दिया जाता था। आरोपियों का साथी अनिल पंवार फर्जी दस्तावेज बनाने में माहिर है और उसने यूट्यूब से इसे सीखा है। गिरोह के तीन अन्य सदस्य अनिल पंवार, रिंकू और आशु उर्फ आस मोहम्मद अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की छह गाड़ियां, जिनमें चार मारुति ब्रेजा और दो मारुति स्विफ्ट शामिल हैं। इसके अलावा सात मोबाइल, दो वाई-फाई डिवाइस, दस कार की चाबियां, एक तमंचा, कारतूस और लॉक तोड़ने के उपकरण बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी राजू सिंह उर्फ योगेश के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गाजियाबाद, हरिद्वार और मुरादाबाद में दर्ज मामले शामिल हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-