काशीपुर। पूर्व पार्षद एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कविता यादव ने महाशिवरात्रि पर्व के दौरान काशीपुर नगर क्षेत्र से गुजरने वाले शिवभक्त कांवरियों की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के बनफूलपुरा में हुई घटना से सबक लेते हुए असामाजिक तत्वों पर ड्रोन से नजर रखी जाए। साथ ही कांवरियों की सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाए। कहा कि गंगे बाबा मंदिर रोड से रतन रोड होते हुए दूर दराज के हजारों कांवरिये गंतव्य को जाते हैं, लिहाजा उक्त मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जीजीआईसी रोड पर काँवर वाले मार्ग से खानपान के ठेले हटाकर दूसरी तरफ लगवाए जाएं और शिवरात्रि तक नॉनवेज के ठेले एवं नॉनवेज की दुकानें बंद कराई जाएं। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। महाराणा प्रताप चौक पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण नया मार्ग जोकि रामलीला ग्राउंड के प्रथम गेट से होते हुए पिछले वाले गेट से पटेल नगर होते हुए रोडवेज पर निकलेगा, उस मार्ग पर ई रिक्शा और बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया जाए। उक्त संबंधी मांग पत्र के माध्यम से पूर्व पार्षद ने प्रशासन से मांग की है कि कांवरियों के निर्धारित मार्ग पर मेडिकल टीम एवं पुलिस पेट्रोलिंग की तैनाती की जाए ताकि शिव भक्त कांवरियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-