हल्द्वानी। इस बार थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर पर कुमाऊं की आठ ट्रेनें निरस्त हो गई हैं। ऐसे में पर्यटक कारोबार के प्रभावित होने के पूरे आसार हैं, क्योंकि सैकड़ों पर्यटक ट्रेनों से ही रामनगर और काठगोदाम पहुंचते हैं। तराई में भले अभी कोहरे ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन रेलवे ने पहले ही ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। काठगोदाम से महानगरों को आने-जाने वाली गरीब रथ, बाघ एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति दिसंबर से लेकर फरवरी-मार्च तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त की गई है। वहीं, रामनगर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन भी अलग-अलग तिथि में फरवरी तक रद्द की गई हैं। टनकपुर व लालकुआं आने वाली भी कई ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं। रेलवे अधिकारियों ने खुद माना है कि ट्रेनों से थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर पर सैकड़ों पर्यटक रामनगर व नैनीताल आते हैं। इस बीच ट्रेनें रद होने से जहां पर्यटन पर बुरा असर पड़ेगा, वहीं रेलवे को भी आर्थिक नुकसान होगा। नैनीताल व कार्बेट से सटे रामनगर आने के लिए पर्यटकों ने आनलाइन बुकिंग तक करा दी हैं। ट्रेन नहीं चलने से उन्हें रुपये वापस लौटाए जाएंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-