काशीपुर। विश्व विकलांग दिवस पर उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति द्वारा दो दर्जन से अधिक दिव्यांग जनों शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। फल और मिठाई भी बांटी गई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल ने कहा कि समिति को सरकार के द्वारा कोई भी योगदान नहीं मिल पा रहा है। सरकार से सहयोग की आकांक्षा रखते हुए उन्होंने मांग की कि दिव्यांगों की पेंशन तीन हजार रुपये महीना की जाए। साथ ही उत्तराखंड में सख्त कानून बनाया जाये ताकि दिव्यांग के साथ कोई भी किसी भी तरह का अशोभनीय व्यवहार न कर सके। उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा अब तक कई हजार सिलाई मशीन व कंबल बांटे जा चुके हैं। कार्यक्रम में मुस्तकीम सलमानी, साहिब सकलैनी, राशिद फारुकी, बाबू खान, शालू अंसारी, तौसीफ, राजीव, कमल, तुषार, ममता, अंकित, राजीव, असलम, नाजिम, फूलवती व जाकिर आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-