काशीपुर। क्षेत्र की सबसे पुरानी सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था भारती नव चेतना सांस्कृतिक समिति की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की आज विधिवत घोषणा कर दी गई। मंच की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुक्ता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में संरक्षण मंडल, सलाहकार समिति, पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी के सदस्य को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। समिति के मुख्य संरक्षक शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल एवं आजीवन संरक्षक श्रीमती विमला गुड़िया द्वारा 10 सदस्यीय संरक्षण मंडल का गठन किया गया जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्योगपति योगेश जिंदल, प्रमोद अग्रवाल “तनिष्क”, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी, डॉ. इला मेहरोत्रा, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, श्रीमती लता शर्मा, श्रीमती इंदु सारस्वत, अपूर्व मेहरोत्रा एवं श्रीमती अलका पाल को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मंच की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सिंह ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें उपाध्यक्ष जितेंद्र सरस्वती एवं श्रीमती गीतिका पंत अरोरा, सचिव विकल्प गुड़िया, संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा एडवोकेट एवं अमित शर्मा मिंकु, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, आय व्यय निरीक्षक संजय गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद नफीस सिद्दीकी उप कार्यक्रम संयोजक मोहित उपाध्याय एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर महेंद्र लोहिया को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में मंच के वरिष्ठ सदस्य विधुशेखर शर्मा एडवोकेट, श्रीमती शालिनी कचौड़िया, अश्वनी शर्मा, मनोज कौशिक, संदीप सहगल एडवोकेट, गुरविंदर सिंह चंडोक, सर्वेश शर्मा, पूर्व पार्षद, प्रेम शर्मा, मनोज अहूजा, विनोद मेहरोत्रा, डॉक्टर शुभ्रा शर्मा, श्रीमती रिचा गुप्ता, अर्पित मेहरोत्रा, रोहिणी शाह, मयंक शर्मा एवं शारिक सिद्दीकी को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त मंच के कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर सलाह लेने हेतु वरिष्ठ सदस्यों की एक सलाहकार समिति का गठन किया गया है जिसमें श्री विमल गुड़िया, पंकज पंत, अरविंद शर्मा, दीपक गुप्ता, सरित चतुर्वेदी, इकबाल अदीब एवं अतुल अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।
मंच की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सिंह ने बताया कि शीघ्र ही मंच का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह क्षेत्र की सबसे पुरानी सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष नियुक्त हुई है। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर सभी वरिष्ठों और सहयोगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस मंच को उस सुनहरे दौर में लौटाने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। कहा कि मंच का उद्देश्य क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना को जागरूक करना है। इससे पूर्व संरक्षक मंडल एवं सलाहकार समिति के उपस्थित सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया एवं अन्य सभी पदाधिकारी व सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने भी मंच की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह का बुके भेंटकर स्वागत किया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-