(मुकुल मानव) काशीपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक संघ द्वारा महुआखेड़ा गंज में प्रबन्धक कार्यशाला का आयोजन किया गया, खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शाहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जीआईसी जोशी का मंझरा के प्रधानाचार्य आरके शर्मा, प्रधानाचार्य जीआईसी महुआखेड़ा गंज राजेन्द्र कुमार, जीआईसी बांसखेड़ा के अमरीश कुमार, संघ के मुख्य संरक्षक अजय कुमार विश्नोई एवं संजीव राय मंच पर उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शाहू के अतिरिक्त, आरके शर्मा व राजेन्द्र कुमार ने प्रबन्धकों को सम्बोधित किया। विषय विशेषज्ञ के रूप में सीए आदेश कुमार, एडवोकेट विपिन कुमार अग्रवाल ने कार्यशाला में उन सभी शंकाओं का समाधान बताया जो प्रायः विद्यालय संचालन में प्रबन्धकों के सम्मुख आती हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शाहू ने अपने सम्बोधन में जहां एक ओर विद्यालय संचालन में आने वाली समस्याओं एवं शंकाओं का निराकरण करते हु समाधान बताया, वहीं दूसरी ओर विद्यालय अभिलेखों के महत्व व विश्वसनीयता बनाये रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय का अस्तित्व उसके अभिलेखों की प्रमाणिकता और विश्वसनीयता पर ही टिका है। अपार आईडी को प्रमुखता देते हुए इस राष्ट्रीय कार्य को गम्भीरता से पूर्ण करने पर भी उन्होंने जोर दिया। इस अवसर पर शालिनी शर्मा, इन्द्रजीत कौर, बबीता पंत, राधा विष्ट, प्रीति अरोरा, गौरव गर्ग, नवनीत खेड़ा, नईम बबलू सहित लगभग 75 विद्यालयों के प्रबन्धक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जल-पान व लंच की सारी व्यवस्था संघ महुआखेड़ा गंज के सदस्यों हबीबुरर्हमान, यासीन, रफीक व नईम के द्वारा की गयी। मंच संचालन प्रीति अरोरा ने किया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-