रुद्रपुर (सू.वि.) सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रट में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी क. चन्द्र प्रकाश कोठारी द्वारा झण्डा लगाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा आम नागरिक सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में अपना योगदान देकर वीर सैनिको का सहयोग करें। उन्होने कहा समाज की इस वर्ग का पुनर्वास करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होने कहा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष के लिए लगातार धन इकठ्ठा करने के प्रयासो की आवश्यकता हैं ताकि उस धन से शहीदों के आश्रितों और दिव्यांग सैनिको की स्थिति मे सुधार किया जा सके। इस अवसर पर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सुन्दर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चन्द्र मासीवाल, लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-