(मुकुल मानव) काशीपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न पर शीघ्रातिशीघ्र रोक लगवाये जाने हेतु धर्मयात्रा महासंघ ने यहां महाराणा प्रताप चौक के समीप भारी नारेबाजी के बीच बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंककर अपने रोष का इजहार किया। साथ ही इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के उत्पीड़न, उनकी निर्मम हत्याओं, बहूबेटियों के साथ अमानवीय व्यवहार, हिन्दुओं के मकानों में तोड़फोड़ और आगजनी, भारतीय उत्पादों का बहष्किार, हिन्दू धर्मगुरुओं के साथ मारपीट, इस्कान समर्थकों के साथ किये जा रहे कष्ट दायक व्यवहार, इस्कान धर्मगुरू सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास व अन्य कई संतों को अकारण कारागार में डालना आदि अनेकों ऐसी घटनायें हैं जिन्हें पढ़-सुनकर दिल दहल जाता है व रूह कांपने लगती है। बांग्लादेशी हिन्दुओं और वहां निवास करने वाले अन्य अल्पसंख्यकों के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं उसकी सम्पूर्ण विश्व में सभी धर्मो के लोग घोर निन्दा कर रहे हैं।
धर्मयात्रा महासंघ महानगर काशीपुर व क्षेत्र में निवास करने वाले हजारों सनातन धर्मरक्षक, बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचारों व अमानवीय कुकृत्यों की कड़े शब्दों में घोर निन्दा करते हैं। हम सभी का निश्चित मत है कि जो मानवता विरोधी घटनायें बांग्लादेश में घटित हो रही हैं उन सबके पीछे वहां की हिन्दू विरोधी यूनुस सरकार का हाथ है। वहां के आतंकवादियों को वहां की सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है। बांग्लादेशी अन्तरिम सरकार इन दुर्दान्त घटनाओं को रोकने के बजाय अपना समर्थन दे रही है। बांग्लादेशी सनातनी व अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कटटरपंथियों की ओर से किये जा रहे अत्याचार चिंता का विषय बनते जा रहे हैं और रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बांग्लादेश की यूनुस सरकार का मूक बना रहना विश्व शांति एवं भाई चारे के प्रति भारी चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिसे शीघ्रातिशीघ्र रोका जाना विश्व शांति के मार्ग में अत्यंत आवश्यक है।
हमारा पूर्ण विश्वास है कि जब तक अपनी भारत सरकार बांग्लादेश सरकार के प्रति कठोर कदम उठाते हुए यह दवाब नहीं बनायेगी कि यूनुस सरकार बांग्लादेशी इस्लामिक कटटरपंथियों को इन सभी दर्दनाक इंसानियत विरोधी घटनाओं को तुरन्त रोकने के लिये नहीं कहेगी, यह घटनायें बढती ही जायेंगी।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि इस्कान धर्म गुरु कृष्णप्रभुदास व अन्य को बिना शर्त तुरन्त रिहा कराया जाये।
बांग्लादेश सरकार से कड़े शब्दों में कहा जाये कि बांग्लादेश में रहने वाले सनातनी भाइयों व अन्य अल्पसंख्यकों की हर प्रकार से सुरक्षा के उचित प्रबन्ध सुनिश्चित करे। बांग्लादेश में हिन्दू विरोधी प्रदर्शन पर तुरंत रोक लगे। हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तुरन्त बन्द हों। बांग्लादेशी हिन्दू भाइयों के तोड़े गये मन्दिरों, मकान, दुकान का पुनर्निमाण बांग्लादेश सरकार अपने खर्च पर कराये। वहां रहने वाले जिन हिन्दू भाइयों को पिछले दिनों हिन्दू विरोधी आन्दोलन में अपनी जान गंवानी पड़ी है या घायल हुए हैं, उनके परिवारजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाये। बांग्लादेश में हिन्दू विरोधी प्रचार पर तुरन्त रोक लगे। जिहादियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही हो। बांग्लादेश को किसी भी प्रकार की सहायता देना तुरन्त बन्द की जाये। इस दौरान धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, सुभाष चन्द्र शर्मा, संतोष पंवार, क्षितिज, सतनाम वर्मा, महीपाल सिंह, भावना, पुष्पा जोशी, कैलाश प्रजापति एडवोकेट, तरुण वर्मा, केवल कृष्ण छाबड़ा, राजकुमार सेठी, वेदप्रकाश विद्यार्थी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, महेश चंद्र जोशी, ओमप्रकाश सिंह, राजपाल, धर्मेंद्र सिन्हा, सोनी चौहान, डा. महेश अग्निहोत्री, हंसिका पाल, वानी अरोरा, इंद्र देव अग्रवाल, राजनकुमार, दिनेश राणा, वीरेंद्र कुमार चौहान एडवोकेट, अक्षय नायक एडवोकेट, भाष्करानंद जोशी, मदन मोहन गोले, प्रेमशंकर सिंह, तेज प्रकाश सैनी, मुन्नर यादव, असित अग्रवाल, वीर्य सिंह, विजय अरोरा, अशोक कुमार सैनी, चंद्रभान सिंह, बंटी अग्रवाल, विवेक प्रजापति, सुखविंदर सिंह, राजीव अरोरा बच्चू, मुकेश जोशी, विष्णु शर्मा, आयुष अग्रवाल, संजीव चौधरी व हिमांशु राजपूत आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-