देहरादून। सूबे के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नाम से फर्जी आईडी फेसबुक पर बनाकर पैसे की मांग की जा रही है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने फेसबुक पर उनक फोटो और नाम का प्रयोग कर आई डी बनाई है और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना शुरू कर दिया। यही नहीं इस अज्ञात शख्स की जिसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली उससे गूगल पे पर पैसे की मांग भी कर डाली। श्री तिवारी ने लोगों को सावधान किया है कि इस फ्राड शख्स के झांसे में न आयें। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी यह सूचना साझा की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-