(अजय शर्मा) मुरादाबाद। मैनाठेर थाना इलाके के कलालखेड़ा में 18 साल बाद छह भाइयों ने पड़ोसी ओमपाल की हत्या कर अपने पिता की हत्या कर बदला ले लिया। रविवार की रात आरोपियों ने पहले धारदार हथियार से हमला किया, फिर गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पड़ोसी की पत्नी और बेटे पर भी धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मृतक पत्नी की तहरीर पर छह सगे भाइयों समेत सात नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मैनाठेर क्षेत्र के कलाल खेड़ा निवासी ओमपाल (40) पड़ोसी कुलवंत के पिता लाखन सिंह की वर्ष 2006 में हुई हत्या के मामले में आरोपी था। दोनों परिवार के बच्चों में विवाद हो गया था। इस विवाद में दोनों परिवार के लोग आमने सामने आ गए थे और पथराव किया गया था, जिसमें कुलवंत के पिता लाखन सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में ओमपाल और उसके परिवार के लोग जेल भेजे गए थे। ओमपाल पक्ष ने भी दूसरे पक्ष पर केस दर्ज कराया था। दोनों केस कोर्ट में विचाराधीन है। जमानत पर रिहा होने के बाद ओमपाल गांव छोड़कर चंडीगढ़ में रहने लगा था। जहां वह रिक्शा चलाता था। करीब आठ माह पहले वह गांव लौट आया और अपने मकान का निर्माण कराने लगा। दिन में ओमपाल, उसकी पत्नी और बेटा मकान निर्माण कराते थे और रात को सोने के लिए अपने भाई के घर चले जाते थे। रविवार रात करीब पौने नौ बजे ओमपाल अपनी पत्नी रामरती और बेटे बृजपाल के साथ भाई के घर जा रहा था। रामरती के मुताबिक, जैसे ही तीनों कुलवंत के घर के सामने से निकले, तभी कुलवंत, उसके भाई भारत सिंह, जगत सिंह, देवराज, रंजीत, संजीव और रिश्ते के भाई हरपाल ने धारदार हथियार और तमंचा लेकर आ गए। आरोपियों ने तीनों पर गड़ासे से हमला शुरू कर दिया। इस दौरान भारत सिंह ने तमंचा निकाल कर ओमपाल को गोली मार दी। पति-पत्नी और बेटे की चीखपुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और गांव के लोग आ गए। इसी बीच आरोपी मौके से भाग गए। परिजन घायलों को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ओमपाल को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-