काशीपुर। नगर के प्राचीन श्री गंगे बाबा उदासीन आश्रम पर मंगलवार सायं श्री गंगे बाबा जी महाराज एवं श्री श्री 1008 पूज्य श्री मंहत ब्रह्म ऋषि महाराज की कृपा और मंदिर के श्री श्री 108 मंहत लखनदास महाराज के आशीर्वाद से सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया। सुंदरकांड आयोजन के पश्चात भव्य आरती की गई तथा कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराने के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। सुंदरकांड पाठ में पंडित केवलानंद जोशी, बाबा रामचरन महाराज जी, राजेश शर्मा, कृष्ण गोपाल सक्सेना, संदीप सक्सेना, अमित कुमार, विनय गुप्ता, चंचल शर्मा, कृष्णा सक्सेना, रानी, साक्षी सक्सेना, समेत सैकड़ों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-