काशीपुर। आठ लोगों पर अभद्रता, मारपीट और अपहरण करने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम चंदूपुरा, तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी जतिन कुमार पुत्र स्व. परवेंद्र सिंह ने कहा कि वह चीमा चौराहे के पास किराये के मकान में रहता है। छह दिसंबर को उसकी कुछ युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी। बीती आठ दिसंबर को रात साढ़े आठ बजे वह जसपुर खुर्द स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। उसके साथ सन्नी यादव, रितिक चौधरी, अंकुर राठौर, विकास कुमार भी थे। इसी दौरान रेस्टोरेंट पर रितिक यादव, नीरज अधिकारी, रजत चौहान, लवी विर्क, हरजिंदर सिंह, ओमवीर यादव, विनोद यादव और प्रभजीत आदि आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया और उसे अपहृत कर उसके दोस्त की कार में जबरन बैठा लिया। विरोध करने पर रितिक ने उसके सिर पर देशी तमंचा और लवी ने पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। इन लोगों ने उसे मानपुर रोड पर स्थित चक्की पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा। तहरीर में कहा गया कि इससे पहले भी आरोपी उसे जान से मारने की कोशिश कर चुके हैं। थाना के प्रभारी निरीक्षक कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-