December 23, 2024
IMG-20230513-WA0156
Spread the love

काशीपुर। खाद्यान्न वितरण में धांधली की शिकायत का संज्ञान लेते जिला पूर्ति अधिकारी ने यहां आधा दर्जन राशन डीलरों की दुकानों पर औचक छापामारी की और अनियमितता मिलने पर तीन दुकानों को सील कर दिया, जबकि तीन अन्य राशन डीलरों की दुकानों से स्टॉक रजिस्टर जांच हेतु कब्जे में ले लिए। एक डीलर की दुकान साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद मिली। जानकारी के मुताबिक, काफी समय से उपभोक्ता राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायत कर रहे थे। उनका कहना था कि अधिकांश डीलर महीने में सिर्फ 10-12 दिन ही दुकान खोलते हैं। ऐसे में बीपीएल, अंत्योदय एवं एपीएल के तमाम कार्डधारकों को राशन का आवंटन नहीं हो पाता है। आरोप है कि डीलर इन उपभोक्ताओं के कार्डों के राशन का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस शिकायत का संज्ञान लेते जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने रुद्रपुर के एआरओ मलकीत सिंह और बाजपुर के पूर्ति निरीक्षक विपिन कुमार पाठक को साथ लेकर मोहल्ला शिवनगर, मुख्य बाजार, मछली बाजार, जसपुर खुर्द और पक्काकोट के डीलरों के अलावा धनौरी में एक राशन डीलर की दुकान पर छापे मारे। टीम ने बांसफोड़ान स्थित रिजवान अहमद, मुख्य बाजार में बॉबी और अनिल की दुकानें सील कर दीं। वहीं तीन दुकानों से स्टॉक रजिस्टर कब्जे में ले लिए जबकि धनौरी की दुकान साप्ताहिक बंदी के कारण बंद होना पाई गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन डीलरों को साप्ताहिक अथवा राजकीय अवकाशों को छोड़कर प्रतिदिन दुकान खोलनी चाहिए लेकिन ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि डीलर महीने की 12 तारीख को कोटा उठाने के बाद 24 तारीख तक ही खाद्यान्न वितरण करते हैं। इस शिकायत पर औचक छापेमारी की गई है। बताया कि इस मामले में एक जांच समिति गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *