बाजपुर। गांव चकरपुर में कपड़े सिलाई की दुकान में अचानक आग लग गई। इससे मशीन और कपड़े सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आलापुर मार्ग नहर किनारे दिव्यांग रविंद्र कुमार की घर के आगे कपड़े सिलाई की दुकान है। मंगलवार को वह दुकान बंद करके घर गया था। देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। दुकान के अंदर रखी सिलाई मशीन, ग्राहकों के कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि रविंद्र कुमार दिव्यांग है। कपड़े सिलाई करके अपने परिवार की गुजर बसर करता है। सूचना पर बुधवार दोपहर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने तहसीलदार से दिव्यांग को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-