December 23, 2024
IMG_20241211_202120
Spread the love

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार वारंटियों की धरपकड़/गिरफ्तारी क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में न्यायालय से जारी वारंटों के अनुपालन में बुधवार को संजीव शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा निवासी मौहल्ला लाहोरियान काशीपुर अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, राजू पुत्र भन्नीराम निवासी टांडा उज्जैन काशीपुर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम, राजउजागर पुत्र रामधारी निवासी टांडा उज्जैन काशीपुर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम, साजिद हुसैन पुत्र जमीर हुसैन निवासी छिद्दी हलवाई के पास कटोराताल काशीपुर अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट और इशहाक उर्फ छोटू पुत्र जाकिर निवासी रेलवे कालोनी के पीछे आवास विकास काशीपुर अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक गिरीश चन्द, उपनिरीक्षक कंचन पडलिया, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश बोरा, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, प्रेम कनवाल, मनोहर व जगत सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *